रायपुर। डॉ पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत के खिलाफ रायपुर पुलिस सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दो दिन पहले ही एडिश्नल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिसमें पुनीत गुप्ता के खिलाफ गंभीर अपराध और प्रर्याप्त सबूत के आधार पर अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज करने की बात लिखी गई है। जाहिर है हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद भी पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी का खतरा टला नहीं है।
इस मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अगर सुप्रीम कोर्ट अग्रिम जमानत के फैसले को रद्द कर देता है, तो फिर डा पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी हो सकती है। तीन बार की नोटिस के बाद आज पुनीत गुप्ता गोलबाजार थाने पहुंचे और पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया।
पुलिस के मुताबिक पुनीत गुप्ता ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वो लगातार सवाल टालते रहे और दस्तावेज देखकर बता पाने की बात कही। पुलिस जल्द ही एक और नोटिस जारी कर डॉ पुनीत गुप्ता को तलब करने जा रही है। ताकि पूरे मामले की गहराई से जांच हो सके।
जानकारी के अनुसार पचास प्रश्नों की प्रश्नावली थी जिनसे उनसे पूछा गया था। पर इन्होंने किसी भी सवालों पर स्पष्ठ जवाब नहीं दिया गया। उनके पास से हमे संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाए है ऐसे ही कई सारे बिंदु है। जिसपर हम फिर से उन्हें नोटिस देकर बुलाया जाएगा। इस दौरान मीडिया ने भी डॉ. पुनीत गुप्ता से सवाल पूछने की कोशिश की तो उन्होने कहा माफ करिएगा मै राजनीतिक व्यक्ति नही हूं।