![](https://mitanbhoomi.com/wp-content/uploads/2019/06/4-Copy-Copy-copy-3.jpg)
रायपुर । संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू राजधानी रायपुर के संस्कृति भवन परिसर में आज 6 जून को दोपहर 1.30 बजे महंत घासीदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस अवसर पर साहू संस्कृति भवन के सभागार में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकारों, लोक कलाकारों, फिल्म निर्माता-निर्देशकों एवं फिल्म कलाकारों से राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे. इस एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के स्थानीय लोक कलाकार फिल्मकार हिस्सा लेंगे. इस विचार गोष्ठी में सभी कालाकरों को विचार रखने का मौका दिया जाएगा.
बता दें कि संस्कृति मंत्री द्वारा प्रदेश की कला सांस्कृतिक विधाओं के विकास और आज के दौर में विश्व मंच पर एक अलग पहचान स्थापित करने की दिशा व दशा पर कला के जानकारों से राय सुमारी की जाएगी. ये संवाद कार्यक्रम दोपहर 2 बजे संस्कृति विभआग के महंत घासीदास संग्राहलय सभा कक्ष में आयोजित होगा.
![](https://mitanbhoomi.com/wp-content/uploads/2022/05/Untitled-1.jpg)