BREAKINGछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ /30 डाकघरों से खरीद सकेंगे एलईडी बल्ब और फैन

रायपुर। सरकारी एलईडी बल्ब के लिए भटकने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर यह है कि राजधानी के साथ प्रदेश के 30 डाकघरों में काउंटर खुल गए हैं अब कोई भी व्यक्ति डाकखाने में जाकर एलईडी बल्ब ले सकता है. जहां पर दुकान की बजाय बल्ब के दाम भी सस्ते रहते हैं.

अब इन काउंटरों में बल्ब के साथ एलईडी ट्यूब लाइट और पंखे भी मिलेंगे इसी के साथ लोकल ठेकेदारों के भी कई जिलों में काउंटर खुल गए हैं सबसे ज्यादा रायपुर में परेशानी हो रही थी अभी यहां एक डाकघर में काउंटर खुला है जल्द ही दूसरे काउंटर भी खुलेंगे करीब साल भर से प्रदेश में ज्यादातर काउंटरों के बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब लाइट और पंखे नहीं मिल पा रहे थे खराब बल्ब लाइट को बदलने के लिए काउंटर ना होने के कारण उपभोक्ताओं को भटकना पड़ रहा है,

सबसे ज्यादा परेशानी का सामना इस समय राजधानी के उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है राजधानी में पहले 22 सेंटर थे लेकिन यह सारे बंद हो गए. बिजली मुख्यालय के सामने का सेंटर ठेका खत्म होने के कारण बंद हो गया. इस सेंटर पर कई लोग आते हैं और निराश होकर लौय जाते हैं. अब ऐसे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. ईईएसएल ने डाकघरों से जो अनुबंध किया है उसके काउंटर प्रारंभ कर दिए गए हैं. जय स्तभ चौक के पास के मुख्य डाकघरों में एक काउंटर खुला है. जहां से एलईडी बल्ब खरीदे जा सकते हैं.

एक व्यक्ति ले जा सकता है 5 एलईडी बल्ब

योजना के तहत एक व्यक्ति पांच एलईडी बल्ब ले जा सकता है. इसको लेकर व्यक्ति अपना पहचान पत्र के साथ डाकघर के बूथ पर जाकर यह बल्ब खरीद सकता है. डाकघरों के माध्यम से अब यह सुविधा अधिक से अधिक व्यक्तियों तक उपलब्ध करवाई जा रही है. यदि खरीदे गए बल्ब में किसी प्रकार की कोई खामी पाई जाती है तो उसे बदला भी जा सकता है.

इन डाकघरों में खुले काउंटर

कोरबा,चांपा,दुर्ग रायपुर,महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी गरियाबंद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा,मुंगेली. रायगढ़,अंबिकापुर,जशपुर, कांकेर,जगदलपुर,कोंडागांव,खैरागढ़,कोरिया,दंतेवाडा के साथ बिलासपुर और में काउंटर खोले गए हैं.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button