बस्तर 6 जून 2019। बस्तर और सुकमा मे पदस्थ नक्सल इलाकों के पुलिस अधिकारियों का तबादला आर्डर जारी किया गया है। सूची में बस्तर और सुकमा के दो-दो निरीक्षक और एक-एक उपनिरीक्षक सामिल है।
देखें सूची किस अधिकारी को कहा पर भेजा गया-
निरीक्षक हेमप्रकाश नायक को गीदम से थाना अरनपुर पदस्थ कर सीआरपीएफ पोस्ट समेली सम्बद्ध किया गया है।
निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा को थाना दंतेवाड़ा से थाना प्रभारी गीदम।
निरीक्षक संजय सिंह को थाना प्रभारी कुकानार से थाना प्रभारी गोलापल्ली ।
निरीक्षक संदीप चंद्राकर रक्षित केन्द्र सुकमा से थाना प्रभारी किस्टाराम।
उप निरीक्षक गौरव पाण्डेय को थाना प्रभारी किस्टाराम से नक्सल सेल प्रभारी।
उनि शंकर गिर गोस्वामी को र.के. दंतेवाड़ा से थाना कटेकल्याण।