रायपुर : छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी, कार्यकारी अध्यक्ष मंजुलमयंक श्रीवास्तव, महामंत्री सुब्रत घोष ने बताया कि अवंति विहार सहित आस-पास की 15-20 कॉलोनी में जहाँ पर लगभग 1,50,000 नागरिक निवास करते है विगत 15 दिनों से किसी भी समय बिजली की कटौती की जा रही है जिससे नागरिकों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री राठी ने बताया कि परसो रात को 2 बजे थोड़ी सी अंधड़ चलते ही अवंति विहार के पूरे क्षेत्र की लाइट चले गयी थी। शिकार्यत केंद्र में फोन लगाने पर ऑपरेटर द्वारा शिकायत सुनने के बाद फोन को उठाकर रख दिया गया। सुबह 5 बजे तक नागरिकों के द्वारा इंतज़ार करने पर बिजली चालु नहीं होने पर क्षेत्र के नागरिक सिविल लाइन कार्यालय जाकर मैकेनिक को साथ में लेकर आये तब बिजली की आपूर्ति शुरू हो पाई। श्री राठी ने बताया कि लगातार की जा रही विद्युत् कटौती की समस्या को लेकर कल 7 जून को दोपहर 1 बजे सिविल लाइन कार्यालय के अधीक्षक यंत्री का घेराव कर ज्ञापन सौंपकर पुरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की जॉएगी। समस्या का निराकरण नहीं होने पर नागरिकों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।