रायपुर/06 जून 2019। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से रूबरू हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु मंत्री से चर्चा किए। कार्यकर्ताओं से प्राप्त आवेदनों पर मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने तत्काल कार्यवाही का आदेश दिये। एवं संगठन के द्वारा तय किए गए समय में राजीव भवन मुख्यालय में उपस्थित रहने की बात कही।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.
Related Articles
मुख्यमंत्री साय को 27 वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण
October 15, 2024
बिलासपुर में करवा चौथ की तैयारी में कुम्हारों के चाक ने पकड़ी गति, सज गए चंदिया व जयपुर के दीये
October 15, 2024