नई दिल्ली: सोमवार को आई भारी गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 215.12 प्वाइंट बढ़कर 38,815.46 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11651.50 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में आधा फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, यस बैंक, टाइटन कंपनी, TCS, SBI, वेदांता, एचसीएल टेक, HUL, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी और कारोबार की शुरुआत में BPCL, IOC, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती इंफ्राटेल, ONGC, रिलायंस, सिप्ला, एनटीपीसी, UPL में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
चीन के सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर लगने वाले आयात कर को इसी सप्ताह बढ़ाने की चेतावनी दी थी. उनका कहना था कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को ले कर चल रही बातचीत बहुत धीरे आगे बढ़ रही है. ट्रंप ने ट्वीट किया है कि 10 महीने से चीन 50 अरब डॉलर की वस्तुओं पर अमेरिका को 25 फीसदी और 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर 10 फीसदी कर दे रहा है. ट्रंप ने कहा है कि शुक्रवार से इस 10 फीसदी कर को बढ़ाकर 25 फीसदी किया जाएगा.