रायपुर। रायपुर नगर निगम के मालवीय रोड स्थित जोन क्रमांक 4 कार्यालय को मोतीबाग पानी टँकी के नीचे शिफ्ट कर लिया गया है। कल से यहां कामकाज शुरू कर दिया जाएगा।
जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा ने बताया कि पुराने बाह्वन से शिफ्टिंग की प्रक्रिया 29 मई से शुरू की गई थी जो 5 मई तक चली। शिफ्टिंग के दौरान किसी भी तरह के सामान या दस्तावेज गायब ना हो, इसके लिए टीम बनाकर निगरानी भी की गई। शिफ्टिंग के बाद आज पूजा की गई। जिसमें निगमायुक्त शिव अनंत तायल, अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू तथा अन्य अधिकारी शामिल थे। आज सामान जमाने के बाद कल से कार्यालय की विधिवत शुरुआत की जाएगी।