रायपुर : शिवसेना के सदस्य अरविंद नेताम ने सवाल उठाया हैकि जिन बेलमेटल आर्टिस्टों ने विश्वभर में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले का नाम रौशन किया है वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 19 वर्षों के बाद भी आजतक अपने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिये आज तक वंचित क्यों हैं।
अवगत होकि बस्तर संभाग के कोण्डागांव शहर के भेलवापदर वार्ड क्रमांक 12 जहां के अधिकतर निवासी विश्वप्रसिद्ध बेलमेटल हस्तशिल्फी कलाकारों की कर्मभूमी व निवासभूमी रही है जिन्होने आजतक अपने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का इंतजार मात्र करते आये हैं, के विषय में सवाल खड़े करके स्थानीय नेताओं की नींद उड़ा दिया है।
जानकारी होकि अरविंद नेताम शिवसेना के युवानेता अरुण पाण्डेय् के समाजसेवी कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्या ग्रहण करने के बाद से ही अपने वार्ड के समस्याओं के लिये आवाज बुलंद कर रहे हैं। वार्ड के युवाओं व जनसामान्य के बीच उनकी छवी एक ईमानदार व संवेदनशील युवा के रुप में व्याप्त है। शिवसेना प्रवेश उपरंत वार्ड के नागरिकों से अरविंद नेताम जी लगातार जनसंपर्क करके युवाओं को शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं। उन्होने वार्ड के अबतक के सभी पार्षदों पर आरोप लगाया हैकि आजतक किसी ने भी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी नही निभाई है, व वार्ड के समस्याओं से अवगत होने के कारण ही उन्होने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करके वार्ड के विकास के लिये संघर्ष का शंखनाद कर दिया है.
अरविंद नेताम ने जारी पत्र विग्यप्ती में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता स्वीकार करके जनसामान्य के लिये आवाज बनने का अवसर देने के लिये शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार व युवानेता अरुण पाण्डेय् का आभार भी व्यक्त किया है।