नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के लासिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अब तक चार आतंकियों को मार गिराया है। मौके से तीन एके सीरीज रायफलें भी बरामद की गई हैं। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
#UPDATE Lassipora(Pulwama) encounter: Another terrorist has been gunned down by security forces, total of four terrorists killed so far. Search operation underway #JammuAndKashmir https://t.co/C8uYJcrTQh
— ANI (@ANI) June 7, 2019
गौरतलब हो गुरुवार दोपहर पुलवामा जिले के लासिपोरा में पंजरण इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया था।
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब जवानों द्वारा दिया गया। सुरक्षाबलों ने घंटों चली मुठभेड़ के बाद एक आतंकी को मार गिराया था जबकि दो और आतंकियों को घेरे रखा। अब चार आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।