भागलपुर : शहर के दीपप्रभा टॉकिज में सलमान खान की फिल्म भारत देखने पहुंचे युवक टिकटों के लिए मारामारी पर उतारू हो गये. मौके पर मौजूद पुलिस को इस दौरान हालात पर काबू पाने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ी.टिकट खरीदने के दौरान टिकट खत्म होते ही इस बात की अफवाह फैल गयी कि सिनेमा हॉल प्रबंधन द्वारा ब्लैकियरों को टिकट मुहैया कराया जा रहा है. इस वजह से टिकट तुरंत खत्म हो गयी है.
इस बात को लेकर सिनेमा हॉल परिसर में कई बार हल्ला हंगामा और भगदड़ की स्थिति बन गयी. जिसमें कुछ लोग जख्मी भी हो गये. वहीं कुछ लोग लाइन में लगने को लेकर आपस में ही मारपीट करने लगे. वहीं, कुछ सोहदे फिल्म देखने आयी युवतियों और लड़कियों को देखकर फब्तियां कस रहे थे. इस बात को भी लेकर युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.
इधर, मारपीट की सूचना पाकर जोगसर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मारपीट और फब्तियां कस रहे युवकों को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी. हालांकि इस दौरान किसी भी पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं कराया गया है.
ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित जवाहर सिनेमा हॉल में ईद के मौके पर फिल्म भारत देखने के लिए दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। सेकेंड शो के मध्यांतर के क्रम में बिना टिकट वाले दर्शक भी सैकड़ों की संख्या में हॉल में घुस गए और लड़कियों से छेड़छाड़ की कोशिश करने लगे। इसका विरोध करने पर माहौल दो गुटों में बट गया और अंदर बैठे लोग एक दूसरे से भिड़ गए। सिनेमा हॉल के ऊपर नीचे दोनों तरफ से कुर्सी का चलनी शुरू हो गई असामाजिक तत्वों ने करीब 100 से अधिक कुर्सियां तोड़ डाली। इतना ही नहीं है कुछ बदमाशों ने प्लास्टिक की बोतल में भरकर एक दूसरे पर पेशाब तक फेंकना शुरू कर दिया। यह देख मौजूद दर्शक इधर-उधर भागने लगे घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को नियंत्रित कियाव इस घटना में सिनेमा हॉल का एक कर्मचारी समेत 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सिनेमाघर के मैनेजर ललन कुमार सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व अनाधिकार प्रवेश कर गए थे। जिस वजह से हंगामा हुआ। उन्होंने बताया कि पहले नीचे से ही किसी ने बोतल में पेशाब कर ऊपर फेंक दिया था। फिर वहां आक्रोशित लोगों ने ऊपर से कुर्सियां फेंकने शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे सिनेमा हॉल के कर्मचारी प्रियव्रत घोष की भी लोगों ने पिटाई कर दी। माहौल को नियंत्रित करने के लिए फिल्म का शो बंद कर दिया गया। इसी बीच आगे का शो दिखाने जुटे मोहम्मद मुनीर उद्दीन सद्दाम हुसैन मोहम्मद लादेन व शाहनवाज़ समेत दर्जनों दर्शक टिकट का पैसा वापस करने की मांग करने लगे। उन लोगों का कहना था हम लोगों ने ऑनलाइन टिकट कटवाया बिना फिल्म देकर वापस नहीं जाएंगे। बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर वापस भेजा। सिनेमा घर के मालिक मनु ठाकुर ने बताया कि तोड़फोड़ में एक लाख का नुकसान हुआ है।