BREAKINGछत्तीसगढ़राज्यरायपुर

सावधान!… ATM मशीन के बाहर मंडरा रहा गिरोह….जो आपको मदद के नाम पर बना देगा कंगाल

बालौद 7 जून 2019। जिले की पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं जो लोगों की मदद के नाम पर एटीएम ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था। मदद के नाम पर एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर सामने वालें को एक झटके में कंगाल कर दिया करता था। इस शातिर आरोपी को पुलिस की टीम ने हारियाण से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अबतक के छत्तीसगढ़ सहित पंजाब दिल्ली जैसे अन्य राज्यों में ठगी की घटना की थी। बलौद पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा किया है।

दरअसल मामला बालौद के गुण्डरदेही थाने का है। 20 मई की रात आरक्षक महावीर निर्मलकर और अन्य लोगों ने अपने साथ ठगी होने की शिकायत गुण्डरदेही थाने में की थी। महावीर निर्मलकर एक आरक्षक हैं और भिलाई छग सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी मे पदस्थ है। खुद की शादी होने के चलते छटटी लेकर वो अपने गांव अजुनी आया था। उस दौरान पैसे की अवश्यकता होने के चलते रात में गुण्डरदेही के स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया। वहां पर पहले से ही दो आदमी मौजूद थे। जिन्होंने मदद करने की बात कह कर उससे एटीएम मांगा। आरोपियों ने महावीर के एकाउंट से 10 हजार निकालकर उसे दे दिया। जब महावीर घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर 65 हजार रूपए निकालने का मैसेज आया। मैसेज देख वो एकदम हैरान हो गया और इसकी शिकायत गुण्डरदेही थाने में की। ऐसे ही उस रात आरोपियों ने गुण्डरदेही के एक और अन्य व्यक्ति को भी ठगी का शिकार बनाया।

शिकायत के बाद एसपी एमएल कोटवानी के द्वारा एडिशनल एसपी डाॅ पोर्टे के निर्देश पर गुण्डरदेही टीआई रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी। टीम ने साइबर सेल की मदद से घटना के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान पता चला कि इस घटना में हारियाणा के साहसी गैंग का हाथ है। जिस पर पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तार के लिए हारियाणा रवाना हुई। वहां पर पुलिस ने कैंप कर आरोपी सेनू साहसी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी सेनू साहसी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो इस घटना को बडे़ ही शातिर तरिके से अंजाम दिया करते थे। उनके गु्रप का हर एक सदस्य इस अपराध में मास्टर है। आरोपी ने बताया कि पहले वो ऐसे एटीएम मशीन का चयन करते थे जो ग्रामीण इलाके में संचालित किये जाते है। उसके बाद वो उस मशन के अंदर जाकर भोले भाले ग्रामीणों की मदद करने का हवाला देकर उससे एटीएम मांग लेते थे। एटीएम को अपने पास रखे हुये स्कीमर मशीन से उस एटीएम को स्केन कर लेते थे और फिर रायपुर में आकर डुप्लीकेट एटीएम बनाकर एटीएम में रखे पैसों को निकाल कर हारियाणा फरार हो जाते थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो और उसके गिरोह के अन्य सदस्य यू ट्यूब में एटीएम क्लोनिग एंव स्केनर मशीन के बारे मो जानकारी प्राप्त कर घटना करना सीखे थे।

गिरफ्तार आरोपी सेनू साहसी ने बताया कि उसने क्लोनिग करने वाली स्कीमर मशीन को ऑनलाइन आर्डर देकर मंगवाया था। ऐसी मशीने आर्डर के 10 से 15 दिन बाद मिल जाती है। इस मशीन की किमत भी बाजार में सस्ती है। 10 से 15 हजार की किमत में ये मशीन आसानी से मिल जाती है। इस मशीन में एटीएम कार्ड डालने पर उसमें रखा पूरा डेटा स्कीमर मशीन काॅपी कर लेता है। उसके बाद नया ब्लैक कार्ड में उस डेटा को डाल दिया जाता है। उसी कार्ड के द्वारा आरोपी एटीएम मलिकों के एकाउंट से रकम निकाल लिया करते है।

source by npg

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button