
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. धर्मटेकडी इलाके में बनगांव के पास बारातियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 की मौत हो गई है, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एसपी मनोज कुमार राय ने बताया की दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल का दौरा कर बेहतर इलाज के इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं.
