जगदलपुर। दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर में आज सुबह एसटीएफ व डीआरजी की टीम ने माओवादी से हुए मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है। टीम ने नक्सलियों के शव के साथ ही हथियार भी बरामद किया है।
दंतेवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि कल शाम डीआरजी व एसटीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। टीम आज सुबह जैसे ही आरनपुर के पास पहुंची तो अचानक पहले से वहां मौजूद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ यह मुठभेड़ रुक-रुक कर चलता रहा। करीब 1 घंटे के बाद नक्सली कमजोर हो गए और वे मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम घटना स्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली के शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। साथ ही हथियार भी मिले हैं।
टीम के अंदर होने की वजह से अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है। टीम के बाहर आने के बाद ही इस बात की पुष्टि की जाएगी कि मारे गए नक्सली कौन है, और कौन-कौन से हथियार बरामद किया गया है। फिलहाल क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है वहीं टीम बाहर निकलने की जानकारी भी सामने आई है।