BREAKINGराजनीती

BJP को दलितों का वोट चाहिए, दलित नेता नहीं: उदित राज

नई दिल्ली : हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सांसद उदित राज ने मंगलवार को सदाकत आश्रम में भाजपा पर तीखा हमला बोला। कहा कि भाजपा को दलितों का वोट तो चाहिए पर कोई बोलने वाला दलित नेता नहीं चाहिए। भाजपा लगातार दलितों का हक छीन रही है। मुझे भाजपा में रहते हुए दलितों की आवाज बुलंद करने की सजा मिली।

उदित राज ने कहा कि रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का पद संभाले करीब तीन साल हो गए। इस बीच करीब 500 जजों की नियुक्ति हुई और दलित-आदिवासी न के बराबर चुने गए। आरक्षण लगभग समाप्त हो गया। मैं भी यदि चुनाव जीतकर गूंगा-बहरा बना रहता तो मेरा टिकट नहीं कटता। कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में नहीं आए। देश को दलित नेता तो कांग्रेस ने ही दिए हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। कहा कि बिहार में भी एससी-एसटी कोटे के करीब डेढ़ लाख पद खाली पड़े हैं। बिहार के प्रभारी सचिव अजय कपूर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, राष्ट्रीय सचिव डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. समीर सिंह, एचके वर्मा, राजेश राठौड़ भी मौजूद रहे।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button