सुकमा । एक तरफ जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। तो दूसरी ओर 2 स्थाई वारंटी 1 भरमार बंदूक समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी नक्सलियों ने एसडीओपी मरईगुड़ा, सीआरपीएफ 217 के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
बता दें कि सभी समर्पित नक्सलियों पर हत्या, सर्चिंग के दौरान जवानों पर फायरिंग, आईईडी लगाना जैसे बड़े अपराध दर्ज है। नक्सल उन्नमूलन अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया है।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले में बुधवार सुबह मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है। घटनास्थल पर पुलिस को एक इंसास और एक 12 बोर बंदूक सहित नक्सल साहित्य, सामग्री बरामद हुए हैं।
source by cga