गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका थाने में ठगी के मामले के आरोपित ने फांसी लगा ली। घटना के बाद एसपी ने टाउन इंस्पेक्टर (टीआइ) समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। रायपुर जिले के चंगोराभाठा निवासी सुनील पुत्र कमलनारायण श्रीवास को पांडुका पुलिस ने सात लाख रुपये ठगी के एक मामले में सोमवार देर शाम हिरासत में लिया था।
मंगलवार सुबह आरोपित को कोर्ट ले जाने की तैयारी थी। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे आरोपित ने बाथरूम के वेंटीलेशन में अपने शर्ट का फंदा बना फांसी लगा ली। आरोपित के बाथरूम से बाहर नहीं निकलने पर आरक्षक ने दरवाजा खटखटाया। संदेह होने पर पीछे की खिड़के से झांककर देखा तो आरोपित फांसी में झूल रहा था।
पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी लगने पर एसपी एमआर आहिरे ने पांडुका टीआइ वेदबती दरियो, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक कुबेर बंजारे, आरक्षक मुकेश नेताम व भूषण निषाद को निलंबित कर दिया।