रायपुर. राज्य सरकार द्वारा कुछ विभागों के सचिव आज बदल दिए गए है। डॉ कमलप्रीत सिंह को सचिव फूड बनाया गया है। कमलप्रीत के पास वित्त के साथ ही आबकारी विभाग के सचिव के साथ ही कमिश्नर का चार्ज था। कमलप्रीत अब वित्त, आबकारी से मुक्त हो जाएंगे।
लंबी छुट्टी से लौटी शहला निगार को सचिव वित्त के साथ ही सचिव पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह एमडी नान को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी एवं विशेष सचिव वाणिज्यिक कर आबकारी एपी त्रिपाठी को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ एमडी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है।