BREAKINGछत्तीसगढ़लाइफ स्टाइल
10 मई को जारी होंगे CG बोर्ड परिक्षाओं के नतीजे , इस लिंक पर देख सकते है परिणाम …
रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 10 मई घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के विद्यार्थियों को परिणाम का लंबे समय से इंतज़ार है इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव के बीच उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन नियमित रूप से किया गया। बता दें शिक्षा मंडल द्वारा 10 मई को दोपहर 1 बजे मंडल के सभा कक्ष में नतीजे घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित दसवीं, बारहवीं की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुछ दिन पहले ही पूर्ण कर लिया गया है। प्रदेश के 29 केन्द्रों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था। वहीं विद्यार्थियों की सहायता के लिए शिक्षा मंडल नें टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है। शिक्षा मंडल की वेबसाईट http://www.cgbse.nic.in/ में दोपहर 1 बजे नतिजे घोषित किए जाएंगे।