BREAKINGछत्तीसगढ़राज्य

नई बिल्डिंग की शुरुआत होते ही दिव्यांग बच्चों को CM बघेल ने अपने हाथों से मुह मीठा कराया…

धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने कहा कि दिव्यांगजनों में कोई न कोई हुनर होता है। इस हुनर को निखारने उनका यह अधिकार है। राज्य सरकार द्वारा इसमें हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि वो हुनरमंद होकर आत्मनिर्भर बन सके। मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को जिला मुख्यालय धमतरी में शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय, छात्रावास एवं प्रशिक्षण केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण के दौरान उपरोक्त बातें कही।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने विद्यालय और प्रशिक्षण केन्द्र में फर्नीचर, ओपन जिम, कम्प्यूटर, आडियोमैट्री रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए 2.62 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी प्रदान की।राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय, छात्रावास एवं प्रशिक्षण केन्द्र अभी किराए के भवन में चल रहा था । इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तीन करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त यह भवन बनाया गया है। यह प्रदेश के विभिन्न जिलों की 105 श्रवण बाधित दिव्यांग बालिका अध्ययनरत है। इस विद्यालय में कक्षा पहली से दसवी तक की अध्ययन की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं को पढ़ाई के साथ ही उनमें छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए कम्प्यूटर, सिलाई, ब्यूटीपार्लर सहित अन्य व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किए जाएं ताकि वो आगे चलकर अपने पैरो पर खड़ी हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी बजट होगा वह राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित दिव्यंाग बच्चों और वृद्धजनों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसा और मिठाई खिलाई।

मुख्यमंत्री ने सभी को अपनी ओर से टिफिन बाॅक्स भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने तृतीय लिंग समुदाय के रविशंकर नागार्ची को प्रधानमंत्री आवास की चाबी प्रदान की। साथ ही समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत तीन दिव्यांग दंपत्ति को विवाह प्रोत्साहन राशि, 50मूक बधिर छात्राओं को और 10 वरिष्ठ वृद्धजनों को श्रवण यंत्र, 10 वरिष्ठ वृद्धजनों को वाकिंग स्टीक, दस दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल, दस दिव्यांगजनों को ट्रायसाइकल और व्हील चेयर वितरित किया। इस अवसर पर दिव्यांग और वृद्धजनों को सम्मानित भी किया गया।समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने कहा कि दिव्यांगजन किसी न किसी कला में माहिर होते है। इस विद्यालय और यहां के शिक्षकों के मार्गदर्शन से उनकी कला को निखारने में मदद मिलेगी और ये बच्चे आने वाले दिनों में प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में सुराजी गांव योजना के तहत धमतरी गौठान-पशु मितान मोबाईल एप का शुभारंभ भी किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक लेख राम साहू, राम गोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, समाज कल्याण विभाग के संचालक चंद्रकांत उइके, कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. तथा उप संचालक समाज कल्याण एम.एल पाॅल सहित गणमान्य नागरिक, दिव्यांग छात्राएं एवं उनके पालक उपस्थित रहे।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button