
रायपुर : गुरुगोविंद सिंह वार्ड 34 सहित अनेक क्षेत्रों में आज बस्तियां बदलकर मोहल्ले का रूप लेने लगी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पार्षद मिलिन्द गौतम ने बड़ी भूमिका निभाई है . पार्षद के सहयोगी सेवक महानंद की भी इसमे बड़ी भूमिका रही है . सबने साथ मिलकर बहुत से हितग्राहियों को मकान बनवाने में सहयोग दिया है.
रायपुर नगर निगम में शहर में सबसे पहले गुरुगोविंद सिंह वार्ड 34 में हितग्राहियों को सरलीकरण करवा के काम शुरू करवाया.
पार्षद मिलिन्द गौतम का कहना की इसमे रायपुर नगर निगम की भी बड़ी भूमिका रही है साथ ही उन्होंने महापौर प्रमोद दुबे जी का भी आभार व्यक्त किया है. पार्षद का कहना है कि बस्तियों को उजाड़ने से अच्छा उन्हें मकान दे कर सहयोग करना चाहिये.
