रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने अपना कनाडा का दौरा रद्द कर दिया है, मुख्यमंत्री अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से कनाडा नहीं जा रहे हैं | मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी भी दौरे पर नहीं जाएंगे | इस दौरे पर अब उद्योग मंत्री कवासी लखमा और मुख्य सचिव सुनील कुजूर जाएंगे |
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश की संभावना तलाशने कनाडा जा रहे थे | मंत्री और अधिकारियों का यह विदेश प्रवास 9 से 16 जून तक का होगा। इस कारण यह दल रविवार को रायपुर से रवाना हो जाएगा । ऑटोमोबाइल सेक्टर में छत्तीसगढ़ के लिए संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री और उच्चाधिकारियों के कनाडा दौरे का कार्यक्रम बना था ।
फिलहाल अब उद्योग मंत्री लखमा के साथ मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर, अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआइडीसी) के एमडी कनाडा प्रवास पर जाएंगे । एक हफ्ते में मंत्री और उच्च अधिकारी कनाडा के ऑटोमोबाइल समूहों से मुलाकात करेंगे । उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी देंगे |