रायपुर : मज्जूबे कामिल वली हजरत शाह सैयद उमरकोट वाले बाबा रहमतुल्लाह अलैह के निधन पर पार्षद मिलिंद गौतम ने जताया शोक…
आपको बता दें कि कल ७ जून २०१९ को मज्जूबे कामिल वली हजरत शाह सैयद उमरकोट वाले बाबा रहमतुल्लाह अलैह का निधन सुबह चार बजे हो गया है। ..और आज 8 जून को उन्हें भरेंगा भाठा पुराना धमतरी रोड पेट्रोल पंप के बाजू मे बाद नमाज़ इशा जनाजे की नमाज़ पढ़ी जाएगी और वहीँ सुपुर्द ए खाक किया जाएगा….
आप लोगों से गुजारिश है कि जो कोई भी मज्जूबे कामिल वली हजरत शाह सैयद उमरकोट वाले बाबा रहमतुल्लाह अलैह का दीदार करना चाहते हैं वे पहुंचकर दीदार कर सकते हैं