बिलासपुर : प्रेस क्लब बिलासपुर की नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु नए अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन आगामी 11 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक स्व. डीपी चौबे स्मृति प्रेस क्लब भवन ईदगाह चौक बिलासपुर में संपन्न होंगे, प्रेस क्लब बिलासपुर के निर्वाचन को लेकर जहां प्रेस क्लब सदस्यों द्वारा पूरे उत्साह के साथ निर्वाचन में भाग लेने हेतु अपने- अपने पैंनलों के माध्यम से दावेदारी की जा रही है तो वहीं निर्वाचन को लेकर निर्वाचन अधिकारी भी पूरी सक्रियता के साथ विधि सम्मत निर्वाचन कराने हेतु सजग नजर आ रहे हैं.
प्रेस क्लब बिलासपुर के निर्वाचन में विकास पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी तिलकराज सलूजा एवं सचिव पद पर उम्मीदवारी कर रहे विरेन्द्र गहवई अपने पैनल के साथ प्रेस क्लब सदस्यों से निरंतर संपर्क कर उन्हें सहयोग करने का आग्रह कर रहे हैं तो वहीं प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है एवं संपर्क के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सभी पैनल के लोग अपने पैनल के प्रत्याशियों की जीत के लिए लोगों से आग्रह कर रहे हैं.
उल्लेखित हो कि बिलासपुर शहर में मीडिया की एक सशक्त संस्था के रूप में प्रेस क्लब विगत कई दशकों से कार्य कर रही है तथा प्रेस क्लब बिलासपुर द्वारा निरंतर सदस्यों के हित में कार्य किया जाता है तथा प्रेस क्लब के निर्वाचन हेतु अधिकृत निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रेस क्लब के सदस्यों से 11 मई को आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अपना मत का प्रयोग करने का आग्रह किया है.
इस संबंध में विकास पैनल से सचिव पद की उम्मीदवारी कर रहे विरेन्द्र गहवई ने एक भेंटवार्ता में बताया कि इस वर्ष प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर काफी उत्साह है तथा वह भी विकास पैनल से सचिव पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे हैं तथा उन्हें विश्वास है कि प्रेस क्लब के सदस्य उनके विकास पैनल को अपना समर्थन देंगे तथा उनका पैनल आने वाले समय में जीत दर्ज करने पर सदस्यों के हित में सदैव कार्य करेगा तथा दृढ़ संकल्प के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा
source by cga