रायपुर : जिले के 6 ग्राम पंचायतों के सचिव जनपद पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में बैठकर पार्टी मना रहे थे। शराब के साथ खाने-पीने की अन्य सामग्री के साथ पार्टी शुरू हुई थी कि अचानक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन संजय त्रिपाठी वहां पहुंच गए। अधिकारी को देखते ही सचिव छुपने की कोशिश में लग गए।
अधिकारी ने प्रथम दृष्टया सभी को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ एवं खरसिया निर्धारित किया गया है।
जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्राम पंचायत सियारपाली के ग्राम पंचायत सचिव श्याम चौहान, ग्राम पंचायत कोटमार के ग्राम पंचायत सचिव प्यारे लाल पटेल, ग्राम पंचायत कोतरलिया के ग्राम पंचायत सचिव रोहित पटेल, ग्राम पंचायत मनुवापाली के ग्राम पंचायत सचिव विजय साव, जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत बिंजकोट के ग्राम पंचायत सचिव रोहित पटेल एवं जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत रजघटा के ग्राम पंचायत सचिव रोहिणी नायक के द्वारा गत दिवस जनपद पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में मद्यपान करते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण जिला पंचायत सीईओ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।