रायपुर : वरिष्ठ अधिवक्ता केके शुक्ला को राज्य शासन ने शासकीय लोक अभियोजक (जीपी)रायपुर नियुक्त किया है। वे कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। इसके साथ ही हामिद हुसैन खान को अतिरिक्त लोक अभियोजक(एजीपी) रायपुर बनाया गया है। राज्य शासन के विधि एवं विधायी विभाग ने नियुक्ति आदेश जारी किया है।
शुक्ला आनंद मोहन ठाकुर का स्थान लेंगे, हामिद हुसैन खान को विश्वदिनी पांडेय के स्थान पर नियुक्त किया गया है। केके शुक्ला व हामिद हुसैन खान शासन की ओर से पैरवी करेंगे।