
रायपुर. राजधानी रायपुर के पुरोहित बाड़ा में भीषण आग लग गई है. भीषण आगजनी के बाद पूरे मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही फायर फायटर के जवान मौके पर पहुँच चुके हैं. आग पर काबू पाने मशक्कत जारी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बूढ़ापारा इलाके के पुरोहित बाड़ा में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि मकान के पीछे कचरे की आग फैलकर बंगले तक जा पहुंची. बंगले के तीसरे माले तक आग की लपटें पहुँच चुकी है. पुलिस बल भी मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है. रिहायशी इलाका होने के चलते कई बिल्डिंग आपस में सटी हुई है. लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
