कवर्धा। कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के आसपास अवैध प्लाटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ग्राम एवं नगर निवेश तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम को कार्रवाई के निर्देश दिये थे।
कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार मनोज कुमार रावटे ने कल दल-बल के साथ नगर के आसपास आठ स्थानों पर पहुंचकर जेसीबी मशीन और मजदूरों से अवैध प्लाटिंग की संरचनाओं को उखाडऩे की कार्रवाई की।
यह कार्रवाई भूस्वामियों द्वारा प्लाटिंग के लिए नगर पालिका तथा ग्राम एवं नगर निवेश से नियमानुसार अनुमति नहीं लेने तथा कृषि भूमि से रिहायशी भूमि में परिवर्तित(डायवर्सन) नहीं कराने के कारण एक मुहिम चलाकर की गई। इसके पहले गुरूवार को भी अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पालिका की टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग की संरचनाओं को उखाड़ गया।
शनिवार को तहसीलदार श्री रावटे के नेतृत्व में राम नगर कवर्धा में अनूज पिता सुखू साहू खसरा नम्बर 180/3 और 180/6 में कुल रकबा एक एकड़ में अवैध तरिके से प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था। इसके द्वारा शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर कच्चा रास्ता भी बनाया गया था, जिसे मौके पर मुआयना कर हटाने की कार्यवाही की गई।
राम नगर में दीपक साहू द्वारा 50 डिसमील में प्लाटिंग की गई थी। बिलासपुर मार्ग तालपुर में मुकुंद माधव कश्यप पिता शंकर लाल कश्यप द्वारा दो एकड में, राजेश चन्द्रवंशी पिता भूलू चन्द्रवंशी द्वारा एक एकड़ में, मनोज पिता तुलसी राम चन्द्रवंशी द्वारा 44 डिसमील में, रज्जू पिता कन्हैया द्वारा 60 डिसमील में और रंजीत सिंह पिता बूटासिंह द्वारा 8 डिसमील में, सुकालू पिता हिरावन पटेल द्वारा 50 डिसमील में अवैध प्लाटिंग की गई थी।
कवर्धा के पासपास अवैध तरिके से किए जा रहे प्लाटिंग की शिकायत लगातार मिल रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज फिर बड़ी कार्यवाही की गई। टीम में नगर निवेश के अधिकारी प्रीति देवांगन, नगर पालिका के सहायक अभियंता नामदेव, सहित हल्का पटवारी, कोटवार और ग्राम एवं नगर निवेश के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
source by tkl