रायपुर :अभनपुर विधानसभा के शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि शिवसेना संस्थापक साहेब ठाकरे जी द्वारा सर्वप्रथम महाराष्ट्र में आरंभ किये गए कन्यादान योजना की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व सरकार ने मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बेटियों को धन की कमी के कारण विवाह में दिक्कत न आये व कन्या भ्रूण हत्या की दर पर कमी आ सके इस कारण विवाह योग्य कन्याओं के परिजन को शासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना का क्रियांवयन किया जा रहा था.
यह अन्य बात हैकि प्रदेश की पूर्व की भाजपा सरकार ने इस योजना के नाम पर अरबों रुपयों का भ्रष्टाचार किया है. वर्तमान की कांग्रेस सरकार को राज्य के मजदूर व गरीब तबके के परिवार के बेटियों के विवाह हेतु चलाये जा रहे इस योजना को बन्द करने का निर्णय लेना उनकी निम्नस्तरीय सोच का ही परिणाम है.
गौरतलब होकि इस योजना के तहत राज्य शासन का किसी भी तरह का कोई मद उपयोग नही होता है. बल्कि राज्य में व्यवसाय कर रहे बड़े अौद्योगिक घरानों द्वारा अपने सामाजिक कर्तव्य निधि के तहत राज्य सरकार को जो सहयोग प्रदान होता है उसी धन के माध्यम से इस योजना का क्रियान्वयन किया जाता था.
देश की आर्थिक राजधानी होने के कारण महाराष्ट्र में बड़े अौद्योगिक घरानों के दिन प्रतिदिन बढ़ते संख्या के कारण शिवसेना संस्थापक श्रद्धेय बालासाहेब जी के आदेश था कि “अगर महाराष्ट्र में व्यवसाय करना है तो यहां के गरीब मजदूर परिवारों की सहायता करनी पड़ेगी” इस कारण वहां की राज्य सरकार ने बड़े अौद्योगिक घरानों के लिए आदेश पारित करके अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए “बालासाहेब कन्यादान योजना” का शुरुआत सर्वप्रथम किया था.
शिवसेना की इस योजना से समाज में बेटियों को बोझ समझने वाले समाज के निर्धन परिवारों में उनके विवाह के लिए के लिए सरकारी सहयोग मिलने से राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के रिकार्ड के अनुसार समाज में कन्या भ्रूणहत्या की संख्या में भी भारी गिरावट आंका गया.
छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार अौद्योगिक घरानों की संख्या व इस योजना में सरकारी मद से खर्च नही लगने के बावज़ूद समाज के लिए हितकारी योजना को बन्द करना कांग्रेस सरकार की गरीब व मजदूर वर्ग के परिवारों के प्रति अपनी विकृत सोच को साबित कर रही है.
समाज में दिन प्रतिदिन शराब, गांजा, अफ़ीम व अन्य नशे की गिरफ्त में राज्य के युवावर्ग घिरते जा रहे हैं सरकार इन सबपर रोक लगाने के लिए बजाय उल्टा राज्य में नशाखोरी को बढ़ावा दे रही है, जिसकारण कामकाजी व घरेलू महिलाओं के प्रतिहिंसक अपराध में भी बढ़ोतरी होती है.
शिवसेना, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार समस्त राज्यभर में महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर इस योजना को पुन: आरंभ करने व पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा इस योजना में सामूहिक शब्द जोड़कर किये गए भ्रष्टाचार की जांच करवा दोषियों पर कार्यवाही की मांग करने के लिए तैयारी किया जा रहा है.
अभनपुर विधानसभा के शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय द्वारा छत्तीसगढ़ की ग़रीब व् मजदूर तबके के लोगों के हित में राज्य सरकार को पुनः योजना के सही तरीके से क्रियांवयन करने का निर्देश प्राप्त नही होने पर शिवसेना राज्य भर में उग्र आंदोलन करेगा…