नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी की नजर आगामी विधानसभा चुनावों पर है. इसके मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया.
Delhi: Meeting chaired by Union Home Minister and BJP President Amit Shah at party office with core groups of Haryana, Maharashtra and Jharkhand ahead of assembly elections in these states later this year. pic.twitter.com/edNhxmUfBJ
— ANI (@ANI) June 9, 2019
एएनआई के मुताबिक इस साल के अंत में इन राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्य समूहों के साथ पार्टी कार्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
गौरतलब है कि इस साल के अंतर में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
बता दें कि अमित शाह ने 13 और 14 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख नेताओं की दिल्ली में मीटिंग बुलाई है. इस दौरान पार्टी के संगठन चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत होगी. गृहमंत्रालय का पदभार संभालने के बाद बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर चर्चा का विषय तेज हो गया.