वाराणसी: वाराणसी के पाण्डेयपुर में कटियामारी कर बिजली चोरी कर रहे ठेला व्यवसायियों ने पावर कॉर्पोरेशन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला किया है. हमले में दारोगा घायल हो गए हैं. गुस्साई भीड़ ने दरोगा का मोबाइल फोन लूट लिया है. दिन दहाड़े पुलिस पर हमले से विभाग में हड़कंप मच गया है. वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम दबिश के लिए निकली है.
बताया जा रहा है कि ठेला व्यवसायी अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हैं. इसी की जांच के लिए इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव पहुंचे थे. जिस पर वहां भीड़ इकट्टठा हो गई और उन्होंने उन पर हमला कर दिया. कुछ लोगों की मदद से इंस्पेक्टर वहां से निकल पाए.