बैकुंठपुर : जिले की पुलिस को नागरिकों ने सूचना दी कि, एक ट्रक लावारिस खड़ा है। संदिग्ध हालात में खड़े उस ट्रक के पास नागरिकों की सूचना पर जब पुलिस टीम पहुँची तो उपर आम के रखे थे, लेकिन जैसे ही उन्हे हटाया गया गाँजे की ऐसी खेप मिली कि, जप्ती के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए।
जप्ती के दौरान जब गाँजे से भरे बोरों का वज़न कराया गया तो यह आँकड़ा जा पहुँचा 800 किलोग्राम पर।आँध्र प्रदेश के रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक जिसका नंबर AP 07 Y 4347 के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड के आधार पर वाहन स्वामी और चालक के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
“टीम गठित की गई है और हम आरोपियों तक जल्द पहुँचेंगे, जिले में गश्त लगातार होती है, और ऐसा लगता है कि पुलिस की सक्रियता देख आरोपी डरे और ट्रक छोड़ कर भागे हैं…उन जागरुक नागरिकों का आभार जिन्होंने सूचना दी”
source by npg