अब चलती ट्रेन में ले सकेंगे मालिश का मज़ा
नई दिल्ली। जल्द ही ट्रेन में मुसाफिरों के लिए मसाज की व्यवस्था होने जा रही है। रतलाम रेल मंडल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। अभी तक मसाज की सुविधा सिर्फ लज्जरी ट्रेन जैसे पैलेस ऑन व्हील पर ही उपलब्ध थीं। अब इसे आम लोगों तक पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। 15 से 20 दिनों के बीच इसके शुरू होने की संभावना है।
मिली जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल ने इसका प्रस्ताव बनाया है। चलती ट्रेन में जरूरतमंद लोगों को मसाज दी जाएगी। इसके बदले लोगों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। अभी रेलवे ने अपने जोन की तीन ट्रेनों देहरादून-इंदौर, नई दिल्ली-इंदौर और इंदौर-अमृतसर में इसे शुरू करने का प्लान बनाया है।
प्रत्येक ट्रेन में चार-पांच मसाज करने वाले होंगे जो पूरी ट्रेन में घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों की मसाज करेंगे। रेलवे इन्हें पहचान पत्र भी जारी करेगा। रेलवे को उम्मीद है कि इससे उसकी आय में बढ़ोतरी होगी। यह सुविधा सुबह छह से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
source by cga