नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में फिर से हिंसा की खबर है- 24 उत्तर परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच फिर झड़प हो गई- जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए है- दोनों ही पार्टी के सूत्रों ने इस बात का दावा किया है- दोनों पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये झगड़ा पार्टी के भाजपा के झंडे हटाने को लेकर शुरू हुआ- इस झड़प के दौरान टीएमसी के एक कार्यकर्ता कायुम मोल्लह की हत्या की बात सामने आ रही है- वहीं बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने उनके तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी दी है. जिसमें उनकी मौत हो गई-
भाजपा के जनरल सेक्रटरी सयांतन बासू ने बताया कि उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ता – सुकांता मंडल, प्रदीप मंडल औऱ तपन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वो टीएमसी कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी के झंडे फेंकने से रोक रहे थे- बासू ने बताया, वो हमारी पार्टी के झंडे और पोस्टर हटाने की कोशिश कर रहे थे, जब हमने विरोध किया तो हमारे कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई- वहीं, 24 परगना जिले के अध्यक्ष और मंत्री ज्योतिप्रियो मुल्लिक का कहना है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कायुम मोल्लाह को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी है-
पश्चिम बंगाल की आहत दिल्ली तक पहुंची तो बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने देर रात गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की- इस दौरान उन्होंने शाह को बंगाल की घटना के बारे में जानकारी दी- उसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल बीजेपी नेताओं से फोन पर बातचीत की और गृह सचिव राजीव गाबा को राज्यसरकार से बात करने के निर्देश दिए…