रायपुर : विजुअल आर्ट द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन 12 मई को दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया गया है उक्त जानकारी देते कार्यक्रम की आयोजिका आर्टिस्ट कुमारी नम्रता चंद्राकर ने बताया कि आर्ट गैलरी,सिविल लाइन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं प्रमोद साहू के विशेष आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में कला प्रेमियों को फैशन फोटोग्राफी एवं वाणिज्यिक व इंडस्ट्री फैशन आर्ट का एक अच्छा खासा संग्रह देखने को मिलेगा| कुमारी नम्रता ने बताया कि फोटोग्राफी भी एक उद्योग की तरह शिक्षित बेरोजगारों को रोज़गार देने में सहायक होने के साथ-साथ विश्व स्तर पर खुद का नाम रोशन करने में एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकती है। कुमारी नम्रता प्रदेश के लोगो को फोटोग्राफी के क्षेत्र में जागरूक करने के लिये फोटोग्राफी स्कूल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करेगी।कुमारी नम्रता ने सिम्बियोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे से फोटोग्राफी की डिग्री हासिल की जिसमे उन्होंने महसूस किया कि यह डिग्री कोर्स काफी महंगा होने के कारण आम जनता की पहुच से बाहर है, तभी नम्रता ने फैसला किया कि वे छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण देगी।