रायपुर/09 मई 2019 पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय आज भी जनता के बीच सहजता से उपस्थित होरहे है विकास उपाध्याय की इस सहजता और सरलता को देख कर जनता खुद कह रही है कि विधायक हो तो विकास उपाध्याय जैसा जो जनता की समस्या के समाधान के लिए हर पल खड़े रहते है विधायक विकास उपाध्याय ने जनता की समस्या सुनने के लिए एक हेल्प लाइन न. जारी किए है जिससे जनता सीधे विकास उपाध्याय से शिकायत कर सकते है वेसे विकास उपाध्याय तो निरंतर अपने विधानसभा में वार्डो का दौरा तो करते ही है आज भी पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा में सुबह से ही टाटीबंध,दानवीर भामाशाह वार्ड,रामकृष्ण परमहंस वार्ड,संत कबीर दास वार्ड में दौरा कर जनता की मूलभूत समस्याओं की जानकारी लेते हुए समस्या का जल्द से समाधान करने का आश्वाशन दिए इसके पूर्व छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल से बीजेपी की सरकार थी पर बीजेपी की सरकार कमीशन ओर भ्रस्टाचार के चक्कर मे जनता की मूलभूत सुविधाओं को दर किनार कर अपनी ओर अपने नेताओं का जेब भरने का काम किया है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने वार्ड का दौरा करते हुए लोगो की बेसिक मूलभूत समस्याओं से रूबरू होते हुए कहा कि आज जहा 15 साल से बीजेपी की सरकार थी तथा रायपुर शहर से कैबिनेट में दो दो मंत्री थे उसके बाद भी वार्ड की जनता को समस्याओं से पीड़ित होते हुए देखना बड़ी दुख की बात है 15 साल की पूर्व सरकार द्वारा काम न किया जाना उस बीजेपी सरकार के निकम्मे पन को दर्शाता है जिसने कमीशन के चक्कर मे जनता के साथ खिलवाड़ किया है विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि मेने जनता की समस्या के समाधान के लिए एक हेल्प लाइन न. 0771-2263600 निकाले है जिसमे वार्ड की जनता सीधे शिकायत दर्ज करवा सकते है वार्ड से लगातार शिकायते आरही थी कई शिकायतों को वही तत्काल समस्या का निराकरण कर समाधान किया गया आज मेने पश्चिम विधानसभा में टाटीबंध,दानवीर भामाशाह वार्ड,रामकृष्ण परमहंस वार्ड,संतकबीर दास वार्ड का दौरा करते हुए लोगो की समस्याये ध्यान से लगातार सुन कर पता चला कि भ्रस्ट 15 साल की बीजेपी सरकार की निकम्मेपन की सजा आज भी जनता भुगत रही है विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता ओर कर्तव्य है जनता की समस्या का समाधान करना और में इसके लिये हरपल सजग और तत्पर हु आज के जमाने मे भी मूलभूत समस्याओं को देख कर मन दुखी होता है आज वार्ड में पानी, नाली,साफसफाई को लेकर समस्या को कर्मचारियों को समझाइश देकर जल्द से समस्या को समाधान करने को कहा गया विधायक विकास उपाध्याय के वार्ड के साथ वार्ड पार्षद,ब्लॉक अध्यक्ष,काँग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एवं आम जनता भी उपस्थित हुए।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.
Related Articles
मुख्यमंत्री साय को 27 वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण
October 15, 2024
बिलासपुर में करवा चौथ की तैयारी में कुम्हारों के चाक ने पकड़ी गति, सज गए चंदिया व जयपुर के दीये
October 15, 2024