BREAKINGराजनीतीराज्य

योग गुरु रामदेव बोले – राम मंदिर पर मध्यस्थों को समय देना हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है

नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर पर मध्यस्थों को और समय देने को गलत बताया है. रामदेव ने कहा कि पहले से ही कोर्ट ने इसमें सालों लगा दिया और अब मध्यस्थों को और समय देना ये हिंदुओं की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ और अन्याय है. उन्होंने कहा कि चाहे वह हिंदू हो…मुसलमान हो…सिख हो या फिर किसी भी पंथ के सभी भगवान राम के पूर्वज हैं. राम मंदिर पर जल्द न्याय होना चाहिए, चाहे वह न्यायालय से मिले या उनके द्वारा नियुक्त पैरोकारों से मिले. अब राम मंदिर पर और विलंब देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है.

बाबा रामदेव ने ममता बनर्जी की पीएम मोदी पर विवादित बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी को थप्पड़ मारने वाले बयान पर रामदेव ने कहा, ‘थप्पड़, जूते, चप्पल मारने, गाली गलौच करना यह लोकतंत्र का अनादर है, इस तरह की अमर्यादित भाषा, अशालीनता, अभद्रता, देश के हजारों शहीदों का संविधान का अपमान है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों और आदर्शों का पतन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों को सबक मिलना चाहिए.

मुद्दे कभी मरते नहीं हैं, वो हमेशा जिंदा रहते हैं

सिख दंगे के मुद्दे को एक बार फिर से उठाए जाने पर रामदेव ने कहा कि मुद्दे कभी मरते नहीं है, मुद्दे हमेशा जिंदा रहते हैं चाहे वह सिखों के कत्ले आम का हो, राम मंदिर का हो, हजारों करोड़ों के घोटालों का हो, मुद्दे हमेशा जिंदा रहेंगे और रहने चाहिए. यह पक्ष विपक्ष की बात नहीं है, सबकों अपनी बात प्रमाणिकता के साथ रखनी चाहिए, उसमें ओछापन नहीं होना चाहिए.

मध्यस्थता पैनल को दिया 15 अगस्त तक का समय

बता दें कि आज यानी शुक्रवार को तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. मध्यस्थता कमेटी ने समाधान के लिए तीन महीने तक का समय मांगा जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. समिति ने कोर्ट से कहा कि 13500 पन्नों का अनुवाद होना बाकि है, इसलिए और वक्त चाहिए. इस पर कोर्ट ने मध्यस्था समिति को पूरी रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 अगस्त तक का वक्त दे दिया है.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button