मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के निर्मलपुर गांव में हैवान पिता की खौफनाक करतूत सामने आई है। यहां एक जल्लाद पिता ने अपनी ही चार बच्चों पर कैंची से हमला कर दिया। बेरहम बाप के हमले में एक मासूम की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायल मासूमों का उत्तराखंड के काशीपुर में इलाज चल रहा है। इस वारदात के बाद आरोपी शख्स फरार चल रहा है। इस हमले में आरोपी की पत्नी भी घायल हुई है।
आरोपी रोहताश सिंह पेशे से टेलर है। रोहताश ने हमला उस वक्त किया जब सभी बच्चे छत पर गहरी नींद में थे। रोहताश के हमले में उसके 14 साल के बेटे रवि की मौत हो गई, जबकि 16 साल की शिवानी गंभीर रूप से घायल है। हमले में घायल सलोनी (15) और आकाश (8) का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रोहताश की पत्नी कलावती ने बताया कि वो रात करीब 10 बजे छत पर कैंची लेकर आया और पास में सो रहे बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों की चीखें सुनकर उसकी नींद खुली तो शोर मचाया। चीख-पुकार मचने के बाद गांववाले भी वहीं आ गए, लेकिन तब तक वो फरार हो गया।
हमले की जानकारी मिलने के बाद गांववाले भी दहशत में हैं। गांववालों ने ही पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। वहीं, पुलिस इस बात का पता करने में जुटी है कि क्यों एक बाप ने अपने ही कलेजे के टुकड़ों को बेरहमी से मारा। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।