
रायपुर. बैलाडीला में पेड़ काटने की अनुमति दिए जाने काे लेकर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बयान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बैलाडीला के खदान आबंटन और पेड़ काटने की पूर्व भाजपा सरकार द्वारा अनुमति दिए जाने संबंधी दस्तावेज उजागर के बाद भी भाजपा और उसके सहयोगी दल कांग्रेस सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।
त्रिवेदी ने दस्तावेज जारी करते हुए बताया कि 11 जनवरी 2018 को छत्तीसगढ़ शासन के प्रधान मुख्य वन संरक्षक के कार्यालय के पं. क्रमांक 14/उत्पा.1/74 में 25 हजार पेड़ काटने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि दूसरी बार दस्तावेजी सबूतों से यह साबित हो गया है कि शीर्ष भाजपा नेताओं और रमन सिंह द्वारा भी सच्चाई के खिलाफ गलत बयानी की जा रही है। इसके पहले कांग्रेस ने पत्रकारवार्ता लेकर एनसीएल की क्रोनोलाजी आफ इंवेट का दस्तावेज 8 जून 2019 को जारी किया था। त्रिवेदी ने कहा कि रमन सरकार द्वारा दी गयी 315.813 हेक्टेयर में से 83.503 हेक्टेयर में स्थित 25 हजार पेड़ काटने की अनुमति को कांग्रेस सरकार के माथे पर मढ़ने की कोशिश की जा रही है। भाजपा द्वारा इसी तरह कन्यादान योजना को बंद करने, बिजली मेंटेनेंस को बिजली कटौती बताकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
