
बिलासपुर/- श्रीराम क्लाथ मार्केट स्थित राजघराना साड़ी सेंटर में बैठकर आइपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले आरोपित को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से नकदी, सट्टापट्टी व मोबाइल जब्त किए गए हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी कलीम खान को सूचना मिली कि श्रीराम क्लाथ मार्केट में संचालित राजघराना साड़ी सेंटर में बैठकर अमन पंजवानी पिता स्व.राजकुमार पंजवानी आइपीएल के दिल्ली और हैदराबाद के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी एएसपी ओपी शर्मा को दी और उनके निर्देश पर पुलिस ने वहां दबिश दी। मौके पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते अमन पंजवानी मिला। उसके पास से नकद छह हजार 400 रुपये, आइफोन, एलईडी व सट्टापट्टी जब्त किए गए। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
भगवान के नाम पर सेव कर रखा था नंबर
पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ने के बाद उसके मोबाइल की जांच की। तब पता चला कि उसने भगवान राम के नाम पर वाट्सएप में नंबर सेव करके रखा हुआ है। उसी के जरिए वह मैच में दांव लगवा रहा था।
