डॉ. भीमराव आंबेडकर चिकित्सालय के द्वारा प्रतिदिन केवल 10 शवों के पोस्ट मार्डम किये जाए के नये नियम के खिलाफ शिवसेना के युवानेता अरुण पाण्डेय् ने कड़ी आपत्ती दर्ज कराते हुये प्रबंधन पर फडकार लगाया है। उन्होंने कहा हैकि क्या डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के संचालक द्वारा प्रतिदिन केवल 10 पोस्ट मार्डम ही करने का आदेश जनमानस के लिये पूर्णतः आप्राकृतिक है, इस नियम को उन्होने तानाशाही पूर्ण बताते हुये सरासर अमानवीय ठहराया है।
शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय् ने डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के चिकित्सकों से निवेदन किया हैकि आजतक प्रदेश की आम, बेसहारा गरीब जनता जो सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में अपने परिजन के उपचार की आशा लिये जाते हैं, उनके लिये पू्र्ण जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवा देते आये हैं व आगे भी देते रहें.
उन्होने यह भी कहा हैकि ईश्वर की इच्छा के विरुद्ध कुछ भी संभव नही है इसलिये मानव होने के नाते अपनी योग्यता व क्षमता अनुसार अपने कर्तव्यों का शत प्रतिशत पालन करना चाहिये.
शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय् ने परमेश्वर से विनती करते हुये यह कहा हैकि किसी के घर का चिराग चिकित्सकीय देखकर में लापरवाही के कारण बिना किसी दोष के बुझना नही चाहिये लेकिन परमेश्वर की ईच्छा का आदर करते हुए प्रबंधन द्वारा प्रतिदिन पोस्ट मार्डम की संख्या का निर्धारण करना पूर्णतः आमनवीय है। जन्म व मृत्यु पर किसी का जोर नही अतः अस्पताल प्रबंधन शीघ्र अपने निर्णय में संसोधन कर लेवें अंयथा शिवसेना विरोध हेतु बाध्य होगी.
