BREAKINGइंडियाछत्तीसगढ़

न्याय के मंदीर में ही सायकल स्टैंड के नाम से हो रही अवैध वसुली : संतोष यदु


ठेका का कागजात नहीं दिखाउगा देखता हु कैसे नई दोगे पैसा

शिवसेना बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष संतोष यदु ने आज सिटी कोतवाली थाना पहुंच न्यायालय परिसर में स्टैंड चलाकर पैसा वसुल रहे ठेकेदार के उपर जबरन गाडी रोककर वसुली करने गाली गलौच कर धमकाने की शिकायत कर थाना प्रभारी चौहान से निवेदन किया हैं की न्यायालय परिसर में अपने आप को सायकल स्टैंड के ठेकेदार का आदमी बताकर जबरन पैसा वसुली किया जा रहा हैं उन्होंने बताया की न्यायालय में ईमामी सीमेंट मामले में पेशी में शामिल होकर अपने समर्थकों के साथ अपनी कार के साथ लौट रहे थे तभी अचानक न्यायालय परिसर के गेट पर एक व्यक्ति अपने आप को ठेकेदार का आदमी बताकर जबरन कार के सामने खडा़ होकर स्टैंड के नाम पर वसुली करने लगा जिस पर जिला अध्यक्ष ने उन्हे पुछा किस आधार पर आप वसुली कर रहे हैं अगर आपको न्यायालय के द्वारा किसी प्रकार का स्टैण्ड का ठेका मिला हैं तो उससे सम्बंधित अनुबंध दिखाओ जिसमें हमें पता चले की किसने आपको वसुली करने का अनुमति व किस रूप में सायकल ,बाईक ,कार आदी का कितने रूपये लिया जाना बताया गया हैं जिसपर ठेकेदार के आदमी भड़क गये और गाली गलौच करते हुए पेपर नहीं हैं नहीं दिखाऊंगा करके अभद्र व्यवहार किया गया जिला अध्यक्ष उनसे हाथ जोड़कर पेपर दिखाने निवेदन करते रहे लेकिन वे थाना में अंदर करवाने की धमकी देते हुए अडे रहे तथा कई अधिकारियों से मोबाईल पर बात करने धमकाते रहे ।संतोष यदु ने अवैध रूप से भोले भाले जनता से वसुली की आंशंका जाहिर किया हैं उन्हे लगता हैं की किसी भी प्रकार का स्थायी ठेका नही दिया गया हैं कुछ सम्बंधित अधिकारीयो के मिलीभगत से यह गोरख धंधा चलाया जा रहा हैं वही कई गाडीयो को जब स्टैण्ड के कर्मचारी द्वारा नहीं रोंका गया तो उनसे पुछे की उनकी गाडी क्यों नहीं रोके तो स्टैण्ड वाले ने बताया की वह अधिकारी हैं ईसका मतलब न्यायालय में कई प्रकार के परिशान हताश लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं जिनसे उनकी गाडी कमाई से जबरन वसुली किया जा रहा हैं और रसुखदार लोगो को चुपचाप जाने दिया जा रहा हैं यह तो घोर अन्याय हैं यदु ने बताया की ईसी प्रकार जिला अस्पताल,तहसील कार्यालय,कालेज आदी जगहो में भी ईसी प्रकार के बिना लाईसेंस के अवैद्ध रूप से सायकल स्टैण्ड का संचालन किया जा रहा हैं जिनकी लाईसेंस का जाँच कर अवैध पाये जाने पर दोषियों पर कार्यवाही करने थाने में आवेदन सौंपा हैं जिसमें प्रमुख रूप से शिवसेना बलौदाबाजार भाटापारा जिला अध्यक्ष संतोष यदु, जिला महासचिव मनहरण साहु, जिला उपाध्यक्ष ओमकार वर्मा, जिला प्रवक्ता मुकेश साहु,जिला कार्यकारीणी सदस्य मनोज यदु,नगर अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा,पलारी ब्लाँक अध्यक्ष मोक्ष सेन,के के शर्मा,आदी उपस्थित थे

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button