छत्तीसगढ़ : रायपुर 10 मई 2019 चौकीदार ही चोर है के नारे को सबसे पहले छत्तीसगढ़ के नौजवानों ने बुलंद किया था, जो पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी आवाज बनकर उभरा है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के नेता कितना भी तिलमिलायें कितना भी नकारें चौकीदार चोर का नारा तो सबसे पहले छत्तीसगढ़ के नौजवानों ने दिया था। देश के तथा कथित स्वंयभू चौकीदार की चौकीदारी पर सवाल खड़ा कर छत्तीसगढ़ के नौजवानों ने अपनी राजनैतिक परिपक्वता का परिचय दिया है। 10 अगस्त 2018 को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन के उद्घाटन के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में उपस्थित जन समुदाय ने चौकीदार ही चोर के नारे को बुलंद किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में यह नारा भाजपा की मोदी सरकार को बेनकाब करने का सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से उछला यह नारा सिर्फ नारे तक ही सीमित नहीं रहा 2018 के विधानसभा चुनावों में भी छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने 15 साल पुरानी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन को नकार कर छत्तीसगढ़ में तीन चौथाई बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाया था। 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की तरफ से भाजपा की वायदाखिलाफी और भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा था। 2019 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस भाजपा की केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार वायदाखिलाफी और जुमलेबाजी को मुद्दा बनाकर जनता के बीच में गयी। राज्य की जनता ने राज्य की भाजपा सरकार का हिसाब दिसंबर 2018 में कर दिया था। लोकसभा चुनाव में भाजपा की मोदी सरकार के वायदाखिलाफी का भी हिसाब कर चुकी है। 23 मई को तो सिर्फ मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा की औपचारिकता ही बची है। राज्य की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में 68 सीटें जितवाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई है उसी प्रकार लोकसभा की सभी 11 सीटें कांग्रेस को जितवाकर केन्द्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.
Related Articles
मुख्यमंत्री साय को 27 वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण
October 15, 2024
बिलासपुर में करवा चौथ की तैयारी में कुम्हारों के चाक ने पकड़ी गति, सज गए चंदिया व जयपुर के दीये
October 15, 2024