मध्यप्रदेश के शुजालपुर, धार, खरगौन में करेंगे आमसभा को संबोधित
रायपुर/11 मई 2019। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मई 2019 शनिवार को दोपहर 12.30 बजे मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 02.50 बजे धार में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 04.40 बजे खरगौन में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 9 बजे उज्जैन से इंदौर के लिये रवाना होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।