
बिलासपुर। यहां के सिम्स में आज एक बार फिर दर्जनों मरीज बाल-बाल बच गये। शनिवार की सुबह सिम्स में आग लग गई, हालांकि खुशकिस्मति की बात ये रही कि वक्त पर आग पर काबू पा लिया गया। तीन महीने के भीतर सिम्स में आग लगने की ये दूसरी घटना है। पिछली बार आग की वजह से दो नवजात की मौत भी हो गई, हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने तब इस खबर को झुठला दिया था।
आज सुबह करीब 9 बजे अचानक से सिम्स में आग लग गयी। घटना एमएस आफिस और एआईटी डिपार्टमेंट के पास लगी। एआईटी डिपार्टमेंट में एड्स जैसे संक्रामक और गंभीर बीमारी के मरीज भर्ती है, जबकि उसके ठीक नीचे पीडियार्टिक यानि बच्चों का वार्ड था। शार्ट सर्किट से लगी आग से अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह से आग पर काबू पाया।
बता दें कि जब पिछली बार अस्पताल में आग लगी थी, तो सरकार की तरफ से दावा किया गया था, कि अब ऐसे हादसे नहीं होंगे, साथ ही जांच रिपोर्ट में सिम्स प्रबंधन को क्लीन चिट दे दिया गया था।
