
रायपुर : राजधानी पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये शातिर आरोपी बेरोजगार युवाओं को पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी ने दो लोगों से लाखों रूपए लेकर उन्हें अपना शिकार बनाया था।
दरअसल मामला आमानाका थाने का हैं। आरोपी भागवत साहू पूर्व में चोरभटटी सरसिवा में रहता था, उस दौरान उसकी पहचान मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले दो युवकों से हुई।
भागवत साहू ने उन दोनों युवक को कहा कि उसकी पुलिस विभाग में बड़े अधिाकरियों से अच्छी पहचान हैं और वो चाहे तो उन्हें पुलिस में आरक्षक की नौकरी भी लगा सकता है। झांसे में आकर दोनों ने नौकरी लगाने के एवज में भागवत को 2-2 लाख रूपये दे दिये। कुछ दिनों बाद जब पीडितोें को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया। पर आरोपियों ने न तो फोन उठाया और न ही पीड़ित से संपर्क किया। जब पीड़ितों को ठगी होने का अहसास हुआ तो इसकी शिकायत थाना आमानाका में दी गई। शिकायत के बाद आमानाका पुलिस ने आरोपी भागवत को उसके नये पते तेलीबांधा श्याम नगर से गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में आमानाका टीआई रमाकांत साहू ने बताया कि आरोपी भागवत के खिलाफ अपराध क्रमांक 64/19 धारा420,34 भा द वि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने ठगी करने की बात को कबूला लिया है। पूर्व में भी इसी मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिन्होंने ऐसे ही बेरोजगार लोगों से 9,53,000 की ठगी की थी।
