नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर आज रायपुर लौटेंगे, वे कल बुधवार को होने वाली वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे, बताया जा रहा है कि मंत्री चौबे आज शाम सात बजे करीब रायपुर पहुंचेंगे |
मिली जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वे दिल्ली में अपने बेटी के घर आराम कर रहे थे, और वही से विभाग के सारे कामकाज भी देख रहे थे | अब मंत्री चौबे पूरी तरह से स्वास्थ्य हो चुके है | आज वे शाम सात बजे के करीब रायपुर पहुंचेंगे और कल भूपेश कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे |
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का अचानक सीने में दर्द होने के कारण उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अस्पताल से 22 मई को उन्हें छुट्टी मिल गया था | छुट्टी मिलने के बाद वे दिल्ली में अपने बेटी के घर आराम कर रहे थे |
बताया जा रहा है कि कल कैबिनेट कि बैठक में शामिल होने के साथ ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मंत्रालय जाकर अपने विभाग का जिम्मा संभालेंगे |