गरियबंद। यहां बड़े भाई ने आपसी विवाद में तीर से हमला कर दिया। हमले से तीर छोटे भाई के पेट में घुस गई। उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। अंतड़ी बाहर आ जाने के कारण रायपुर रेफर कर दिया गया है।
मैनपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दर्रीपारा कैंप से 2 किमी दूरी पर बसे बोइरगांव में रहने वाले कमार जनजाति के दो भाइयों के बीच आपसी विवाद हुआ, विवाद बढ़ते ही रामचंद के बड़े भाई कोमल ने तीर चला दिया. रामचन्द के पेट की अंतड़ियों को चीरते हुए तीर पेट में जा घुसा।
परिजनों ने घायल को पहले कोसमी प्राथमिक अस्पताल लाया। इलाज संभव नहीं होने पर गरियबंद जिला अस्पताल में देर रात भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर आधे घंटे तक पेट मे फंसे तीर को निकालने का प्रयास किया। पेट के भीतर से अंतड़ी बाहर आने के कारण जिला अस्पताल में भी इसका इलाज नहीं हो सका। उसे अस्पताल प्रबंधन ने रायपुर रेफर कर दिया है। मामले की जानकारी अस्पताल प्रबन्धन द्वारा सिटी कोतवाली दे दी गई।
source by cga