रायपुर। किरंदुल में आंदोलनरत् आदिवासियों के प्रतिनिधि मंडल की मांगों को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में पूरी गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैलाडिला की खदान नंबर 13 को अदाणी ग्रुप को खनन के लिए देने का प्रस्ताव ग्राम सभा में फर्जी तरीके से पास होने का जो आरोप सामने आ रहा है, उसकी जांच कराई जाएगी।
परियोजना दंतेवाड़ा के डिपाजिट 13 के संबंध में आज मंत्रालय में बस्तर के सांसद दीपक बैज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व में आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की।
इस दौरान बस्तर के अन्य विधायक भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल ने सिलसिलेवार अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने 4 मांगों को तत्काल स्वीकार कर लिया। प्रभावित क्षेत्र में वनों की कटाई पर तुरंत रोक लगेगी। वर्ष 2014 के फर्जी ग्राम सभा के आरोप की जांच कराई जाएगी। क्षेत्र में संचालित कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जावेगी। राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिख कर जन भावनाओं की जानकारी दी जाएगी।
source by cga