
इंदौर। भाजपा जब सत्ता से बाहर होती है, तो उनके नेताओं को किसानों की फ़िक्र सताने लगती है। ओर काँग्रेस चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में हो, अन्नदाताओं की लड़ाई लड़ती है,यही फर्क है काँग्रेस एवं भाजपा में। यहा बात मंगलवार को इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने की। उन्होंने कहा कि 11 जून को भाजपा किसानों की फिक्र करने के लिए एक रैली निकाल रही है। हम उन भाजपा नेताओं से पूछना चाहते हैं कि जब वे कहा गए थे, जब अन्नदाता अपना हक मांगने के लिए आये थे, तो उन पर गोली चलाई जा रही थी। वे जब कहा थे जब अन्नदाता अपनी खून पसीने की कमाई सड़क पर फ़ेंक रह थे। वे कहा गए थे जब एमपीईबी वाले बच्चियों के दहेज के समान जब्त कर रहे थे। वे जब कहा गायब थे जब बैंक वाले घरों पर कब्जा कर रहे थे। वे जब कहा गए थे जब यूरिया,दवाई एवं अन्य खादों पर भारी भरकम टेक्स लगा रखा था।
विनय बाकलीवाल, मुख्य प्रवक्ता भंवर शर्मा, जौहर मानपुरवाला ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार अन्नदाताओं के हित के लिए काम कर रही है। 25 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। बिजली बिल हाफ किया है। किसानों की उपज का सही दाम दे रही है तो भाजपा नेताओं का पेट दुख रहा है। काँग्रेस ने कहा भाजपा अन्नदाताओं को बरगलने के लिए रैली निकाल रही है।
